रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।अब बुंदेलखंड के झांसी जिले की सबसे दूर तहसील गरौठा के अंतर्गत विषम भौगोलिक परिदृश्य जंगल उबड़ खाबड़ प्रकृति के गोद मैं बसे चकाडोरी धाम से सावन माह मैं आज 29 जुलाई शनिवार को भागीरथी गंगा उतारकर बृहद् वृक्षारोपण करने का मेरा-गांव मेरा तीर्थ ट्रस्ट गुरसरांय के तत्वाधान में छेच नदी संरक्षण एवं बृहद् वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत से ऐतिहासिक काम का श्री गणेश होने जा रहा है इस संबंध में छेच नदी संरक्षण एवं बृहद् पौधरोपण अभियान के एक दिन पूर्व से ही आयोजकों द्वारा सिद्धपीठ चकाडोरी आश्रम पर महंत राकेश दास की अध्यक्षता में बैठक करते हुए सभी तैयारियां को अन्तिम रूप देते हुए कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सदस्य कृषक समृद्धि आयोग उ०प्र० सरकार श्याम बिहारी गुप्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है। लेकिन देख-रेख के आभाव में यह अधिक संख्या में नष्ट हो जाते हैं। इसी प्रकार गौ आश्रय केन्द्र अपने मूल उद्देश्य से भटक रहे हैं। गौ आश्रय के बजाय सभी किसानों को एक-एक गाय अपने घर पर पालना चाहिए। पौधरोपण से महत्वपूर्ण कार्य उनकी देखभाल करना है।कल शनिवार को हनुमानजी महाराज के प्रांगण में वही ब्यक्ति पौधा रोपित करेगा जो संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी लेगा। मेरा गांव मेरा तीर्थ ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य छेच नदी के संरक्षण के लिए सही जगह पर चेकडैम निर्माण निर्माण व पौधरोपण के साथ साथ किसानों को सनातन खेती अपनाते हुए गौबंश पालन को प्राथमिकता पर रखने का संकल्प लेना होगा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शत्रुघन सिहं परिहार ने कहा कि वह पौधे को बृक्ष बनाने तक देखभाल करने का संकल्प लेकर पच्चीस पौधे रोपित करेंगे। वहीं महंत राकेश दास ने मौके पर मौजूद ट्रस्ट के सदस्यों का श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश सिंह फौजी, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, गिरजानन्दन दीक्षित, श्यामाकांत तिवारी, जगदीश सिंह परिहार, अखिलेश तिवारी सुट्टा, वेद प्रकाश दुवेदी, जगदीश सिंह परिहार, नरेश रावत, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, विनोद पाठक, भदौरिया, अन्त में सभी का आभार आयोजक जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शत्रुघन सिहं परिहार द्वारा ब्यक्त किया गया।
यह प्रमुख जनप्रतिनिधि,अधिकारी रहेंगे मौजूद
29 जुलाई को क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा,गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत,जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिला वन अधिकारी,खण्डविकास अधिकारी, और बामौर,गुरसरांय क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति की मौजूदगी में छेच नाला से चकाडोरी धाम तक और उसके आगे तक इस नदी को बेतवा धसान मैं जोड़कर इस पिछड़े क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए भागीरथी प्रयास और वृक्षारोपण का यह महत्वपूर्ण काम एक यादगार और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।