खेल शारीरिक और मानसिक रखता स्वस्थ-बद्रीप्रसाद त्रिपाठी
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।समीपस्थ ग्राम सुट्टा में श्रीमहावीर स्वामी प्रथम कबड्डी सातदिवसीय टूर्नामेंट के 5 वे दिन 2 क्वार्टर और 1 सेमीफाइनल मैच को खेला गया, क्वार्टर मैचो का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलवीर प्रजापति ने कराया वही सेमीफाइनल सत्र का उद्घाटन जिलामहामंत्री भाजपा बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने किया । क्वार्टर मैच फरीदा और गुरसरांय के बीच होने पर गुरसरांय ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया और दूसरा क्वार्टर मैच घुसघुवा और सुट्टा के बीच हुआ तो घुसघुवा द्वितीय ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई । वहीँ दूसरे सत्र में सेमीफाइनल मैच गुरसरांय और अमीटा के बीच खेला गया तो अमीटा (हरियाणा) ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है ।
श्री महावीर स्वामी प्रथम कब्ड्डी सात दिवसीय टूर्नामेंट कमेटी ने अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया । वही उद्घाटन कर्ता भाजपा नेता बद्रीप्रसाद त्रिपाठी ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक स्वस्थ रखने में सहायक है खेल सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा है । वही बलवीर प्रजापति, खन्ना त्रिपाठी, वेद प्रकाश द्विवेदी ने भी लोगों को सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक/संरक्षक शुभम सुट्टा ने किया।एवं अंत मे आभार कार्यक्रम आयोजक युवा नेता भाजपा शिवप्रताप बुंदेला मंडल महामंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर डॉ महेश गोस्वामी, राजा बुंदेला, ब्रजकिशोर पटेल, बरदानी परिहार, ब्रजकिशोर पचौरी, मानसिंह पटेल, सुदामा पटेल, संजय सिंह बीडीसी, अत्तू पटेल, रोहित पटेल, जशवंत जमींदार, जित्तू पटेल, कमेटी के राघवेंद्र पटेल, नरेंद्र बुंदेला, रजनीश पटेल, दीपक पत्रकार,उदयभान पटेल,मेजर पटेल, पृथ्वीराज परिहार, पुष्पेंद्र दुवे, भूरे पटेल, नीलेश , सुनील रायकवार, इंद्रपाल चौधरी, पप्पू बुंदेला, राघवेंद्र, राहुल, धीरेंद्र, मनमोहन बुंदेला, कृष्ना बुंदेला, संजीव पाल, अरविंद जोशी, नीरज एवं छोटू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।