नहले पर दहला सीमा हैदर जैसी एक और लव स्टोरी सामने आई
1 min read

नहले पर दहला सीमा हैदर जैसी एक और लव स्टोरी सामने आई

 

जालौन| भारत की अंजू फेसबुक प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान, पूरी कहानी

एक भारतीय महिला अपने एक दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची है। बताया जा रहा है कि अंजू (Anju) नाम की महिला की फेसबुक पर एक पाकिस्तानी से दोस्ती हुई थी। अब वो उससे मिलने पहुंची है। सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा के प्यार का किस्सा हर किसी की जुबान पर है। सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान में अपना घर-परिवार सब छोड़कर सचिन के प्यार में भागकर आई है। अब एक और नई लव स्टोरी सामने आई है, जो सीमा हैदर के ठीक उलट है। एक भारतीय महिला अब अपने एक दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची है। बताया जा रहा है कि अंजू (Anju) नाम की महिला की फेसबुक पर एक पाकिस्तानी से दोस्ती हुई थी। अब वो उससे मिलने पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, 34 साल की अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं। बताया जा रहा है कि अरविंद और अंजू भिवाड़ी में निजी फर्म में काम करते हैं और उनकी एक 15 साल की लड़की और छह साल का बेटा है।फिलहाल वह अब कथित तौर पर अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक अंजू एक महीने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंची है। अंजू ने वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से भारत से कानूनी रूप से पाकिस्तान में एंट्री ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान पहुंचने पर अंजू को वहां की पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था।

बाद में दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उसे रिहा कर दिया था। सभी यात्रा दस्तावेज सही पाए जाने के बाद अंजू को जाने की अनुमति दी गई। साथ ही अंजू को सुरक्षा भी दी गई है, ताकि कोई घटना न हो सके।

दूसरी तरफ सीमा हैदर कर रही नागरिकता की मांग, पाकिस्तानी शरणार्थी ने उठाए सवाल, ‘हमपर भरोसा नहीं तो इसपर कैसे’

अंजू के पति ने खोले राज
मीडिया रिपोर्ट्स के बाद राजस्थान पुलिस की एक टीम अंजू के भिवाड़ी स्थित घर पर उनसे पूछताछ करने पहुंची। उसके पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है।

अरविंद ने पुलिस को बताया, ‘वह यह कहकर घर से निकली थी कि उसे अपने दोस्त से मिलना है। मैंने कुछ दिन पहले उससे व्हाट्सएप पर बात की और पता चला कि वह लाहौर में है।’ उन्होंने कहा कि उनकी शादी 2007 में हुई थी और तब से वे साथ रह रहे हैं।

अरविंद ने कहा कि वह उससे बात करेंगे और उसे वापस लौटने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह घर लौटेंगी। उन्होंने कहा कि उसका पासपोर्ट 2020 में जारी किया गया था, क्योंकि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती थी। अरविंद ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह सोशल मीडिया पर किसी के संपर्क में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *