रतनगढ़ से जल भरकर लाए कांवड़िया और बटेश्वर नाथ आश्रम शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
टहरौली से राकेश कुशवाहा की रिपोर्ट
आपको बता दें कि ब्लॉक बंगरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसार में श्री श्री 1008 श्री बटेश्वर नाथ हैं जहा पर एक 200 शाल पुराना विशाल बरगद का पेड़ हैं जिसके नीचे शिव जी की शिवलिंग है जहा पर गांव के लोग वा क्षेत्र के लोग आते है और पूजा अर्चना करते है और अपनी मनोकामनाओं को मांगते हैं यह एक धार्मिक तीर्थ स्थल है सावन माह लगते हैं यहां पर श्रद्धालुओं को आना जाना लगा रहता है इसी प्रकार सावन माह के तीसरे सोमवार को गांव से 25 लोगो की टोली रतनगढ़ से जल भरकर लाए जिसमे एक 10 शाल के बालक ने भी 130 किलोमीटर का सफर तय किया डीजे गाने बजाने के साथ महिलाओं ने भोले बाबा के मंगल गीत गाए और शिव जी का जलाभिषेक किया और अपनी कांवड़ यात्रा को सफल बनाया
कांवड़ लेने गई टोली दीपचंद्र साहू पप्पू श्रीवास सुनील साहू भूरे साहू नरेश साहू नीलू नापित आनंद कुशवाहा पप्पू कुशवाहा अशोक कुशवाहा हेमनत साहू विकाश नापित हर्ष कुशवाहा ब्रजकिशोर कुशवाहा बीरू चिकवा सुनील आर्य बीरू चिकवा मोहन लाल अहिरवार शिवचरण कुशवाहा राजा अहिरवार संदीप अहिरवार राजू नापित छोटू नापित रोहित पाल बांसारआदि लोग सम्मम्लित रहे एवम ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मनोज खटीक दुर्गा प्रसाद कुशवाहा नरेश कोटेदार अशोक बंसल सुनील कुशवाहा लवकुश कुशवाहा प्रीतम कुशवाहा धीरेंद्र कुशवाहा चंद्रभान कुशवाहा ने सभी कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया
Wow, fantastic weblog structure! How long have you ever
been blogging for? you make blogging look easy. The total look
of your site is wonderful, let alone the content!
You can see similar here sklep online