1 min read
परिवार परामर्श केंद्र में हुआ समझौता, सात बिछड़े परिवार हुए एक
उरई /जालौन। परिवार परामर्श केंद्र पर पुलिस कार्यालय में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सात परिवारों के बीच समझौता हुआ। इस अवसर पर महिला परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एसआई नीलम सिंह सहित कमेटी के सदस्य नसीम, मंजूरानी, विनोद पाठक, अंजू शर्मा, राजेश शर्मा मौजूद रहे।कमेटी के सदस्यों की मध्यस्थता के चलते सात परिवार को बिखरने से बचाया गया। परिवार के सदस्यों को केंद्र पर बुलाया गया और पारिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया जिसके परिणाम स्वरूप पति-पत्नी आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए और खुशी-खुशी अपने घर चले गए। महिला परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी नीलम सिंह ने बताया कि समझौता होने वाले महिला परिवार में दिशा पत्नी सागर निवासी मो0 गान्धीनगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन, संजीदा पत्नी शरीफ निवासी मु0 पटेल नगर थाना कोंच जनपद जालौन, भूरी पत्नी तासील निवासी ग्राम पतराही थाना कुठौन्द जनपद जालौन, रीना पत्नी धर्मन्द्र निवासी ग्राम सैद नगर थाना कोटरा जनपद जालौन, जसोदा पत्नी चेतराम निवासी गढा थाना डकोर जनपद जालौन,रेशमा पत्नी अरविन्द निवासी सिकरी रहमानपुर थाना चुर्खी जनपद जालौन,आरती पत्नी करन निवासी निनावली थाना रामपुरा जनपद जालौन शामिल है।