रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
झांसी ।कस्बा समथर के, समथर थाना में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें नाप तहसीलदार वावू सिंह ( मोंठ) व थाना अध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी द्वारा थाना परिसर में स्थित लोगों की जन समस्याओं को सुना गया। आपको बता दें कि उनके संज्ञान में कुल सात प्रार्थना पत्र आये। जिसमें नगर के आवेदक प्रकाश चन्द्र(, समथर) , ने कूड़ा हटवाने के सम्बंधित,आशीष उपाध्याय ने सरकारी जमीन की पैमाइश कराने के सम्बंधित,नीरज पाराशर ( समथर)मौजा चमरा में स्थित अपने खेत पर पानी लगाने के संबंधित, आवेदक श्री राम ग्राम ( वहादुरपुर) ने नाली की समस्या से सम्बंधित, कृष्ण कुमार, मेवालाल आदि ग्राम( कड़ूरा) सरकारी सेक्टर खुलवाने के संबंध में,हरजन सिंह ने, सरकारी चकरोड से अतिक्रमण हटवाने के, धीरेन्द्र पाल ग्राम ( पिरौना) आवेदक ने खेत समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें नाप तहसीलदार बाबू सिंह व थाना अध्यक्ष ने पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निदान कर दिया।शेष दो प्रार्थना पत्रों के लिए उन्होने कहा कि जांच करने के उपरांत निराकरण होगा।इस मौके पर थाना अध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी, लेखपाल,प्रधान, नगर पालिका कर्मचारी, एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के किसान आदि उपस्थित रहे।