संजय कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी का चार्ज संभालते ही योजनाओ को तेज गति देने को बनाया लक्ष्य
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। विकासखंड गुरसरांय मैं विकास को तेज गति मिल सके को लेकर गुरसरांय खण्ड विकास अधिकारी के पद पर भूमि संरक्षण अधिकारी चिरगांव संजय कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं संजय कुमार ने विकासखण्ड गुरसरांय का चार्ज संभालते ही शासन द्वारा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरे विकासखंड के अपने अधीनस्थ स्टाफ को धरातल पर तेजी से काम करने के गुरुमंत्र दिए खंड विकास अधिकारी ने एपीओ मनरेगा साहिल सिद्धकी से मिलकर मनरेगा के कामों के साथ-साथ जल संरक्षण और वृक्षारोपण के कामों में तेज गति लाने को निर्देशित किया बुंदेलखंड की जलवायु से और भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह ताल्लुकात रखने वाले खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने वर्तमान में जल संरक्षण और किसानों को जल संचय का लाभ दिलाने की दिशा में एक महा अभियान छेड़कर धरा को हरा भरा और उपजाऊ बनाने की ओर भी फोकस किया है।