संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
कस्बा मोठ के शीतलामाता मंदिर के पास नगर पंचायत के कर्मचारियों , अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा वृक्षारोपण किया गया
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र गोसाईं ने कहा कि दिनों दिन ग्लोबल वार्मिंग बढ़ता जा रहा है जिससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है। पानी की समस्या विकट होती जा रही है। इन कठिनाइयों से बचने सभी को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे कि वातावरण में घुले जहर को साफ किया जा सके प्रकृति का संतुलन बना रहे ।
इस मौके पर पार्षद
दयाल गिरी, भारती देवी, नीलेश एन.के.डी ,धर्मेंद्र वर्मा , सतेंद्र यादव, राजेश कुरैशी, बबलू खरे, विनायक खरे, रामदास वर्मा, आकाश पड़ोरिया, अनिल सोनी, व राजीव यादव , सनी यादव , अर्जुन सफाई नायक आदि लोग मौजूद रहे ।