Posted inदतिया

दतिया विधानसभा से चुनाव लड़ने अशोक दांगी बगदा ने जताई दावेदारी,

दतिया।2023 के अंत में होने जा रहे प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी अब खुलकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। ऐसा ही कुछ दतिया विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला।जहां कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा ने अपनी उम्मीदवारी जाहिर की है। दरअसल, शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित निवास पर उन्होंने मिडिया से चर्चा करते हुए अशोक दांगी बगदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टिकट से दतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस ने हमें हमारा मान बढ़ाने का आश्वासन दिया था, इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी हमारे नाम पर विचार करेगी।बता दें कि अशोक दांगी बगदा राजनीति में बहुत सक्रिय नेता हैं,आम लोगों के बीच रहते हैं, कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं और वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश महासचिव है, इनकी राजनीति की शुरुआत 1999 यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष,2003 मै युवा कांग्रेस अध्यक्ष 2020 में कांग्रेस जिलाध्यक्ष,2011मे जिला उपाध्यक्ष,2014 में कार्यकारी जिलाध्यक्ष और 2014 में जिला पंचायत सदस्य रहे,2020 कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर रहे हैं। वर्तमान 2023 में कांग्रेस प्रदेश महासचिव पद पर हैं। बता दें कि दतिया विधानसभा क्षेत्र में अशोक दांगी बगदा द्वारा लगातार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं। सबसे पहले धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 2017 में दतिया कुल देवी विजय काली मंदिर पर रामायण कथा करवाई ,2022 -5अक्टूबर चुनरी यात्रा एवं नगर कन्या भोज एंव भंडारा ,6 नवम्बर खाटूश्यामजी पालकी यात्रा एवं भजन संध्या और 9 दिसंबर किला चौक बाबा हजरत गुलजार शाह उर्स पर चादर पोशी और 10 दिसंबर को मुबारक उर्स कब्बाली का आयोजन किया गया, विजय काली मंदिर पर 22 जनवरी को 9 दिवसीय देवी भागवत कथा और 10 हजार महिला कलश यात्रा में शामिल हुए। 5 जून को सांवलिया सेठ जी की रथयात्रा निकाली और विशाल भंडारा आयोजित किया गया।26 जून को बड़ौनी में चुनरी यात्रा निकाली और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।17 जुलाई 2023 में बसई में चुनरी यात्रा निकाली और 24 गांव का भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि लगातार धार्मिक कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। अशोक दांगी बगदा ने बताया कि सावन माह में प्रत्येक सोमवार दतिया विधानसभा क्षेत्र में सावन के प्रत्येक सोमवार को 24 जुलाई से 28 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक आयोजन किया जाएगा। 24 जुलाई को रिसाला महादेव मंदिर खलकापुरा, 31 जुलाई पकोड़िया महादेव, 7 अगस्त मंडियां के महादेव, 14 अगस्त गुप्तेश्वर महादेव बड़ौनी,21अगस्त को पंचमुखी हनुमान मंदिर कुइयांपुरा पानी की टंकी के पास,28 अगस्त को डलाझालेशवर महादेव मंदिर बसई में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial