महरौनी-नाराहट-गौना मार्ग का चौड़ीकरण शीघ्र
1 min read

महरौनी-नाराहट-गौना मार्ग का चौड़ीकरण शीघ्र

ललितपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में एनएच-44 गौना तिगड्डा से नाराहट होते हुए महरौनी तक वाया तकरुआपठा होते हुए (महरौनी-नाराहट-गौना) मार्ग के कि.मी. 01 से 31 तक के भाग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु धनराशि ₹01 अरब 07 करोड़ 38 लाख 72 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। जिस पर राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र महरौनी के 4.50 लाख मतदाताओं की ओर से इस कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि उक्त मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से जनपद/ विधानसभा की जनता को विशेष लाभ मिलेगा उनका यातायात सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *