संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर सक्रिय सदस्य राजीव सिंह रजक का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस
झाँसी। गौ, गंगा, गायत्री एवं समाजहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्य लगातार कई वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं। संस्था के सराहनीय कार्यों के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी कई बड़े पुरस्कारों से शुसोभित हो चुके हैं, संस्था में सदस्यों का जन्मदिवस मनाया जाना किसी त्यौहार से कम नहीं है, इसी क्रम में संघर्ष सेवा समिति के सक्रिय सदस्य राजीव सिंह रजक का कार्यालय शंकर सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस। सर्वप्रथम डॉक्टर संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने राजीव सिंह रजक का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने राजीव सिंह रजक का तिलक एवं माल्यार्पण किया गया। राजीव सिंह रजक ने डॉ संदीप सरावगी एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर अपने जन्मदिवस खुशियां सांझा की। इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि कार्यालय पर सक्रिय सदस्य एवं मेरे छोटे भाई राजीव सिंह रजक का जन्मदिवस मनाया जाना हम सभी के लिए यादगार पल है, समिति का प्रत्येक सदस्य निःस्वर्थ भाव सदैव समाजसेवा के लिए तत्पर रहता हैं, कोरोना जैसी महामारी में अपने जीवन की परवाह किए बगैर दूसरों के जीवन को बचाने का कार्य किया है, संघर्ष सेवा समिति एवं स्वयं मैं समिति सदस्यों का सदैव ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, नीरज सिहोतिये, (सभासद कैंट), सचिन (नगरा), मुजीब खान, त्रिलोक कटारिया, राजनरायण मिश्रा (उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल), रामचंद्र तोमर (ग्वालियर), दिलीप पाल (ग्वालियर), प्रमेंद्र सिंह सरकार, लखन लाल सक्सेना, संघर्ष श्रीवास्तव, मिंटू बाल्मिकी, शैलेंद्र राय, मीना मसीह, हाजरा रब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।