जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित
1 min read

जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित

गरौठा (झाँसी)

गरौठा के ग्राम पंचायत कचीर में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजना के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा फंक्शनल हाउस होल्ड टेप कनेक्शन से शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही महिलाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जल जीवन मिशन ब्लॉक कोर्डिनेटर रश्मि पटेल ने फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता की जांच कराते हुए प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया की दूषित जल से अनेक प्रकार की बीमारियां होने का खतरा रहता है।इसलिए जल की गुणवत्ता की जाँच समय-समय पर अवश्य की जानी चाहिए।इसके लिए शासन स्तर से गांव में समूह की महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट प्रदान की गई है जिससे जल की गुणवत्ता की जाँच करके सुनिश्चित किया जा सके की हम पीने के लिए जिस पानी का उपयोग कर रहे है वो पीने लायक है या नही। इस मौके पर हेमा देवी, गायत्री यादव, नीरज, सरोज,सुमन, मोहिनी,चमेली,बंदना,गिरजा देवी, मोहिनी, गुड्डी देवी आदि महिलाए मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *