सेनानी ग्राम सिमरधा में 4 दिन से अंधेरे में ग्रामीण
गरौठा झांसी| सेनानी ग्राम सिमरधा के 4 वार्डो को विद्युत आपूर्ति देने वाला 63 केबीए ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण लगभग 1000 हजार आबादी को अंधेरे में 4 दिन से गुजर बसर करनी पड़ रही है गर्मी एवं उमस के कारण दिन के हारे थके हुए किसान,चरवाहे, मजदूर, बच्चे, बीमार वृद्ध जनो का रात में नीद लेना दूभर हो गया है महात्मा गांधी एवं प्राथमिक विद्यालय से लेकर गौशाला पंचायत भवन की विद्युत आपूर्ति ढप्प होने के कारण पानी की समस्या पैदा हो गई है सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेश लोधी प्रधान प्रतिनिधि लल्ला राजपूत पूर्व प्रधान मोनू तिवारी भाजपा बूथ प्रभारी प्रियवर्धन चतुर्वेदी आदि द्वारा विद्युत पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई गई एवं वार्ड वासियों की भारी परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत को अवगत कराया एवं जल्द ट्रांसफार्मर दिलाए जाने की अपील की।