वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतगढ़ महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
1 min read

वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतगढ़ महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

तालबेहट। राजा मर्दन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 22 जुलाई को भारतगढ़ दुर्ग (तालबेहट किला) में आयोजित होने वाले ‘‘भारतगढ़ महोत्सव’’ के सम्बंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिये गए थे उक्त निर्देशों के क्रम में विगत दिवस अपर जिलाधिकारी वि०/रा० अंकुर श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय एवं अध्यक्ष नगर पंचायत तालबेहट पुनीत सिंह परिहार ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय निर्देश दिये गए कि भारतगढ़ महोत्सव के आयोजन हेतु समस्त सम्बंधित विभाग अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगायेंगे जिसके लिए बैनर पोस्टर आदि तैयार करा लें। भ्रमण करने वाले बच्चों के लिए सूक्ष्म जलपाल जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र, बैनर, होर्डिंग्स, एलईडी वॉल के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करें ताकि जनपद के गौरवशाली इतिहास को आमजनमानस जान सके तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयेजन हेतु कलाकारों का चयन कर लें। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर सम्बंधित विभाग पर्याप्त सफाई, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, साथ ही नगर विकास विभाग एवं पुलिस विभाग किले तक जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करेंगे।
मौके पर जिला पर्यटक अधिकारी ने बताया कि राजा मर्दन सिंह जी की पुण्यतिथि पर 22 जुलाई को भारतगढ़ महोत्सव का आयोजन तालबेहट किला में किया जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों, कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा किले का भ्रमण एवं कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता एवं प्रमाणपत्र वितरण, राजा मर्दन सिंह पर डॉक्यूमेंट्री का प्रजेन्टेशन तथा संगोष्ठी का आयेजन कराया जाएगा।
निरीक्षण के समय उपायुक्त एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, ईओ नगर पालिका निहालचन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार बघेल, पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, पर्यटक अधिकारी हेमलता, एएसआई के प्रतिनिधि सहित आयोजन से सम्बंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

One thought on “वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतगढ़ महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

  1. Wow, awesome weblog structure! How long have you ever been blogging for?
    you made running a blog look easy. The overall
    look of your site is magnificent, as well as the content material!
    You can see similar here e-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *