Posted inमहोबा

पनवाड़ी थाना पुलिस ने 8 पर लगाया गैंगस्टर 

महोबा । पनवाड़ी थाना पुलिस ने दानिश कुरैशी पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी कसाई मंडी पनवाड़ी , कुलदीप गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी निवासी थलौरा , शिवम विश्वकर्मा निवासी पठानपुरा , सागर अहिरवार पुत्र अशोक निवासी रहुनियापुरा , मानसिंह पुत्र मुन्नालाल अहिरवार निवासी भूरा तोड़र , निर्मल कुमार पुत्र अजय शर्मा निवासी तितरिया जिला औरंगाबाद , अनिल अहिरवार पुत्र राजाराम निवासी भूरा तोड़र , मनोज साहू पुत्र चेतराम निवासी सिकंदरपुरा राठ के विरुध्द 3 ( 1 ) उप्र . गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि 0 1986 के तहत कार्यवाही की है । प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे ने बताया कि गैंग लीडर दानिश कुरैशी के उपरोक्त सभी सदस्य हैं जो सक्रीय हैं । चोरी के अलावा गृहभेदन सहित तमाम अपराध कारित करने के आदी हैं । इनका समाज में भय आतंक ऐसा है कि इनके विरुध्द गवाही व एफआईआर दर्ज कराने का लोग साहस नही जुटा पाते । इन पर तमाम मुकदमे अलग अलग थानों मे दर्ज हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial