1 min read
थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व सुश्री हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, जनपद महोबा के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुलपहाड प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह के द्वारा गठित टीम के उ0नि0 मुन्नाबाबू सैनी द्वारा शंकर जी के मंदिर के पीछे मु0 टौरियापुरा से सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते हुये 06 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. अरविन्द्र पुत्र मुन्ना उम्र करीब 22 वर्ष 2. हरिराम पुत्र खुमान उम्र करीब 30 वर्ष 3. शिवचरन पुत्र मुकुन्दी उम्र करीब 22 वर्ष 4. सोनू पुत्र रामचरन उम्र करीब 30 वर्ष 5. रामबाबू पुत्र खेमचन्द्र उम्र 30 वर्ष 6. संजू पुत्र जाहर उम्र 27 वर्ष को कस्बा व थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को मय मालफड़ 1520/- रू., 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तालाशी 580/- रुपये के साथ नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना कुलपहाड़ पर मु0अ0सं0 201/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/ph/register?ref=OMM3XK51
Wow, wonderful blog structure! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make running a blog look easy. The full look of your web site is great, let alone the content material!
You can see similar here sklep online