वेयरहाउस में फसल रखने पर बैंक से किसान ले सकेंगे ॠण
1 min read

वेयरहाउस में फसल रखने पर बैंक से किसान ले सकेंगे ॠण

– वेयर हाउस में आयोजित हुई किसान गोष्ठी
कोंच/जालौन। भाण्डागारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से कृषकों, मिलर्स एवं व्यापारियों हेतु डब्लूडीआरए पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम नवीन गल्ला मंडी समिति के वेयरहाऊस में आयोजित किया गया। इन्दिरा गांधी सहकारी प्रबन्ध संस्थान लखनऊ से संकाय सदस्य डॉ. आलोक कुमार शर्मा, एसबीआई मंडी शाखा प्रबंधक शशांक अग्रवाल, एनईआरएल अनंत पांडे, बेयरहाऊस प्रभारी कोंच ब्रजपाल सिंह, बेयरहाऊस प्रभारी कालपी रविन्द्र सिंह, बेयरहाऊस प्रभारी मौठ शैलेन्द्र मिश्रा ने किसानों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किसान अपना अनाज वेयरहाऊस में रखें और वेयरहाउस से मिलने वाली रसीद के माध्यम से बैंक से जमा फसल की कीमत के 75% का ॠण ले सकता हैं ज्यादा भाव के समय अपना माल मंडियों में बेच सकते हैं जिससे किसानों को ज्यादा लाभ मिल सकता हैं। वेयर हाऊस में किसानों का माल भी सुरक्षित रखा रहता हैं। यह सुविधा प्रदेश के किसी भी वेयरहाउस में किसान को मिल सकती हैं। इस दौरान मनीष गुप्ता, पप्पू रजक, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय सिंह, राम किशोर, मनोज आदि मौजूद रहे।

One thought on “वेयरहाउस में फसल रखने पर बैंक से किसान ले सकेंगे ॠण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *