Posted inजालौन

प्रदेश सरकार चिकित्सा क्षेत्र को बेहतर बनाने में जुटी, आप निभाएं अपनी भूमिका __धर्मवीर प्रजापति

उरई/जालौन। प्रदेश सरकार के कारागार व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने 25 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। वहीं नियुक्ति पत्र पाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर कारागार मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में बिना किसी भेदभाव के पूर्ण पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां दीं गईं हैं। बतादें कि मंगलवार को विकास भवन सभागार में महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी व प्रदेश सरकार के होमगार्ड, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने चयनित 25 महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से जो वादा किया था उसे बखूबी निभाया है। साथ ही यह नियुक्तियां पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गईं हैं। हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। वही ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता काफी अनुभवी हैं जिनके अनुभव का लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। वहीं महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जनता ने पहले भी कई गठबंधन देखें हैं। जिन्हें जनता ने सिरे से नकारा है इस दौरान जिला अधिकारी चांदनी सिंह सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial