Posted inजालौन

पानी की सप्लाई न होने पर महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन

जालौन। मोहल्ला हिरदेशाह बजरिया में जल संस्थान की पाइप लाइन में पिछले एक माह से पानी न आने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर मोहल्ले के लोगों ने परेशान होकर सड़क पर पानी के खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि बुधवार तक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वार्ड के लोग जलसंस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
नगर वार्ड नंबर 19 मोहल्ला हिरदेशाह बजरिया में पानी की पाइप लाइन काफी जर्जर हो चुकी है। नगर में दो साल पूर्व नई पाइप लाइन बिछाई गई लेकिन लोगों की मांग के बाद भी उक्त मोहल्ले में पाइप लाइन नहीं डाली गई है। मोहल्ले के शानू राईन, विक्रांत यादव, अशोक कुमार राठौर, पप्पू, रामजीवन, शाहरूख, राजदा, चंद्रशेखर आदि ने बताया कि हालत यह है कि पुरानी पाइप लाइन के जर्जर होने और जगह जगह लीकेज होने के चलते लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कई जगह पर लाइन जाम भी है। मोहल्ले के यदि कभी कभार पानी आता भी है कि तो वह भी रात्रि बारह से दो बजे के बीच आता है। ऐसे में मोहल्ले के लोग मेहनत मजदूरी करके रात में आराम करते हैं तब पानी कब आता है कब जाता है पता ही नहीं चलता है। पिछले एक माह से मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। दूसरे मोहल्लों में स्थित हैंडपंपों से पानी लाने के लिए उन्हें परेशान होता है। इससे एक ओर लाइन में खड़़े होने में समय लगता है तो दूसरी ओर काम पर जाने में भी देरी होती है। पेयजल की समस्या से परेशान मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार की दोपहर घर से बाहर पानी के बर्तनों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि बुधवार तक मोहल्ले में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होगा तो वार्ड के लोग जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान गौरव राठौर, सुलेमान, विपिन कुमार, ज्योति, कुलसुमन, रागनी कुमारी, विमला देवी, सद्दाम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial