जिला झांसी के तहसील गरौठा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
1 min read

जिला झांसी के तहसील गरौठा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

रविंद्र कुमार जिलाधिकारी झांसी, राजेश एस पुलिस अधीक्षक झांसी ने सुनी फरियादियों की शिकायते

नवागंतुक उपजिलाधिकारी स्वेता साहू एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया की उपस्थित में सुनी गई शिकायते |जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा भी समाधान दिवस में रहे मौजूद |सुबह से बारिश होने के बावजूद भी शिकायत कर्ताओ की लगी रही लंबी कतार

शिकायतकर्ता ज्यादा होने की वजह से 2:00 बजे के बाद भी सुनी गई शिकायतें
प्रमुख रूप से किसान यूनियन एवं प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा मरीज का गलत ऑपरेशन का मुद्दा छाया रहा!
तहसील समाधान दिवस में राजस्व के 25 ,पुलिस विभाग के 10 ,विकास के 5 ,अन्य 12 सहित कुल 52 शिकायती पत्र आए जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया!

1 विसुअल (तहसील दिवस, किसान यूनियन,पीड़ित मरीज एवं अन्य)
2 बाईट कमलेश लंबरदार (जिलाध्यक्ष किसान यूनियन)
3 बाईट सकूर (पीड़ित महिला)
4 बाईट (असगर पीड़ित महिला का पुत्र )
5 बाईट -रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी झाँसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *