रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। उच्च न्यायालय और शासन के सख्त आदेशों की आँख मिचौली का खेल भूमाफिया और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते भूमाफिया सार्वजनिक भूमि पर पुनः कब्जा कर जनता और सरकार के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं बता दें वर्ष 2017 में मुहल्ला कटरा बड़े हनुमान जी मन्दिर वाले आम रास्ते पर भूमाफियाओं ने जो कब्जा किया था। उसको उच्च न्यायालय के आदेशों पर अवैध कब्जा को ध्वस्त कर दिया गया था लेकिन जहां पूरे प्रदेश से लेकर देश में योगी सरकार का भूमाफियाओं के खिलाफ बुलडोजर अतिक्रमण हटाने को लेकर मॉडल बना हुआ है वहीं झांसी जिले के गुरसरांय में भूमाफियाओं की राजस्व विभाग की मिली भगत के चलते बल्ले बल्ले है और मुहल्ला कटरा में न्यायालय के आदेश पर हटाये गए अतिक्रमण को पुनः भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने को लेकर आज 15 जुलाई शनिवार को तहसील दिवस में इस सम्बंध में जन जागरण सेवा संस्थान के महामंत्री रामभरोसे पेंटर ने फरियाद लगाकर उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ भूमाफियाओं पर बार बार कब्जा किया जाने के संबंध में कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बताते चले इस समय गुरसरांय कस्बा में सरकारी जमीन पर चारों तरफ कब्जा ही कब्जा भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है। धनाई तालाब के प्राचीन स्वरूप को भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण करके कब्जा कर लिया गया है जबकि शासन और न्यायालय से इस संबंध में अतिक्रमण हटाकर धनाई तालाब को सरक्षित करने के पहले से ही आदेश हैं बाबजूद इसके गुरसरांय के सरकारी इस धनाई तालाब पर राजस्व विभाग के अधिकारियों से लेकर भूमाफियाओं की मिलीभगत के चलते अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है इस प्रकार गुरसरांय कस्बे की बेशकीमती एरच रोड,मऊ रोड आदि की जगह पर अवैध अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते गुरसरांय में न्यायालय से लेकर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और आम जनमानस के साथ जल स्त्रोतों से लेकर आवागमन के रास्ते में जबरदस्त व्यवधान पैदा हो रहा है कस्बे की जनता ने जिला प्रशासन और शासन से इस संबंध में बड़ी कार्यवाही की मांग की है।