कृषि संकाय की मान्यता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना में दिया राज्य मंत्री को ज्ञापन
समथर| आज नगर में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा के आगमन पर नगर पालिका परिषद समथर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने शासकीय महाविद्यालय को कृषि संकाय में उच्ची कृत करने के लिए राज मंत्री भानू प्रताप वर्मा को ज्ञापन दिया नगर पालिका देवेंद्र सिंह कंसाना ने बताया समथर शैक्षिक रूप से अधिक पिछड़ा क्षेत्र है इसके पिछड़ेपन को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालीन राज्यपाल महामहिम रोमेश भंडारी जी ने शासकीय महाविद्यालय की आधारशिला रखी थी एवं समथर व आसपास का क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है अतः महाविद्यालय में कृषि संकय की कक्षाएं चालू करवाने की मांग जनता द्वारा विगत वर्षों से की जा रही है लेकिन अभी तक इस मांग को किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया है इस संबंध में राज मंत्री को ज्ञापन दिया जा रहा है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नगर के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे