खेत रखा रहे आदिवासी दलित मजदूर को दबंगों ने मारपीट का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री पोर्टल पर
1 min read

खेत रखा रहे आदिवासी दलित मजदूर को दबंगों ने मारपीट का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री पोर्टल पर

  • रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। आदिवासी मजदूर ने खेत पर जानवरों से लोगों के द्वारा फसल चराने को लेकर रोका तो एक नाम दर्ज सहित उसके पांच अज्ञात साथियों ने आदिवासी मजदूर की जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू पुत्र रमेश आदिवासी अनुसूचित जनजाति निवासी ग्राम खरौं थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश का निवासी है वह गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बंका पहाड़ी मैं संतोष के यहां मजदूरी करता है जहां पर संतोष के खेत में रखवाली कर रहा था तो वहां पर 13 जुलाई 2023 को ग्राम भसनेह थाना गुरसरांय निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र छतपाल सिंह के साथ पांच अज्ञात आदमी आएं और आवारा जानवरों को प्रार्थी के खेत में कर दिए प्रार्थी ने अपने खेत से जानवर बाहर निकालने लगा तो उक्त लोगों ने मां बहनों की गाली देते हुए कहा कि दो कौड़ी का आदिवासी जानवरों को मत भगा यह कहते हुएं मारपीट करने लगे और कहा अब खेत पर कभी दिखा तो जान से मार देंगे वह सभी लोग लाठी-डंडों से मारने लगे तो प्रार्थी किसी प्रकार जान बचाकर भागा और खेत मालिक संतोष पुत्र नंदकिशोर निवासी बंकापहाड़ी थाना गुरसरांय को फोन से सूचना देकर बुलाया व 112 नंबर को फोन लगाया पुलिस ने आकर कहा सुबह आकर थाने में रिपोर्ट लिखवाना क्योंकि उस समय शाम 7:30 बजे मारपीट की व 9:40 पर पुलिस पहुंची पीड़ित आदिवासी ने 14 जुलाई को थाना गुरसरांय में रिपोर्ट दर्ज हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन इसकी सुनवाई ना होने पर उसने आपबीती मुख्यमंत्री पोर्टल लखनऊ उत्तर प्रदेश और पुलिस अधिकारियों को फोन पर जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *