मड़ावरा। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर मड़ावरा में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी जयप्रकाश चौबे की अध्यक्षता में कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में कस्बा समेत थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।अगामी मुहर्रम पर्व को सभी लोग शांति पूर्वक मिलजुलकर भाई चारे के साथ मानये।पर्व हमें मिलजुलकर आपस मे भाई चारे की भावना को जाग्रत करते है।यह पर्व कर्बला की जंग में हजरत इमाम हुसैन इस्लाम की रक्षा के लिये अपनी जान कुर्बान कर दी थी जो इनकी शहादत याद में मुहर्रम पर्व मनाया जाता है।ओर इनकी याद में कस्बा में ताजिया निकाले जाते हैं।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सूरज चौधरी मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू उपाध्यक्ष नारायण सिंह सेंगर पूर्व प्रधान लखन सिह गोरा अजमेरी खान मास्टर मुजीम खान नासिर खान जाकिर खान उपनिरीक्षक सुभाष यादव शुभाष शर्मा दिनेश कुमार सुरेन्द्र सिह ब्रजेन्द्र सिह तोमर हेंड कंटेविल अनूप पटेल समेत कस्बे के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
