गो,वन,जल संरक्षण को लेकर बामौर गुरसरांय विकासखण्ड अधिकारी गणेश कुमार वर्मा ने चार्ज लेकर किया श्री गणेश
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।विकासखण्ड बामौर और गुरसरांय का कार्यभार युवा तेजतर्रार और विकास जनकल्याणकारी कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले खण्ड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा ने दोनों विकास खंडों का कार्यभार ग्रहण करने के बाद वन, गो,जल संरक्षण को लेकर विशेष फोकस बनाकर फील्ड में बेहतरीन फील्डिंग चालू कर दी है जिसके तहत जिलाधिकारी झांसी के निर्देशन में बामौर विकासखण्ड क्षेत्र में उन्होंने सड़कों पर तथा खेतों में विचरण कर रहे अन्ना गोवंश को विभिन्न गौशालाओं में स्थानांतरित करने का अभियान चलाया गया जिससे किसानों की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके तथा पशुओं को संरक्षित किया जा सके विकासखण्ड बामौर में कैटल कैचर तथा कर्मचारियो/केयर टेकर के माध्यम से विभिन्न सड़कों तथा ग्रामों में विचरण कर रहे अन्ना पशुओं को ग्राम पंचायत विभिन्न गौशालाओं में स्थानांतरित किया गया इस अभियान में विकासखण्ड बामौर खण्ड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा के निर्देशन मैं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों महीपत सिंह निरंजन, मथुरा पाल,ब्रजेन्द्र यादव,अतुल शाक्य,ब्रजेश निमगानी इत्यादि शामिल रहे एवं विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम प्रधानों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया गया।ज्ञातव्य है की भीषण गर्मी से बचाने के लिए गौशालाओं से गौवंश को शासन के निर्देश पर बाहर कर दिया गया था वर्तमान में बारिश होने पर किसानों द्वारा फसल बुवाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है अन्ना पशुओं के कारण फसल के नुकसान पहुंचने की संभावना थी जिसके दृष्टिगत पशुओं को अभियान चलाकर विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किया गया वहीं आज विकासखण्ड गुरसरांय में अनौपचारिक मीडिया से चर्चा दौरान उन्होंने बताया की जिलाधिकारी झांसी और मुख्य विकास अधिकारी के विशेष निर्देशन में जल संरक्षण हेतु तालाबों को सद्णीकरण तेजी से किया जा रहा है जिसमें गुरसरांय विकासखण्ड के हैवतपुरा,बामौर, के अस्ता,बरगांय खंगार सहित कई तालाबों पर खुदाई कर गहरीकरण से लेकर वन ग्राम के तहत 3:30 लाख वृक्षारोपण का शासन द्वारा लक्ष्य रखा गया है उसको धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने का काम किया जावेगा और इसके लिए कठेर नींबू सहित विभिन्न प्रजाति के वृक्षों को लगाकर तथा तालाबों और नदियों को पुनर्जीवित करके प्राचीन स्वरूप और सुंदरता को निखारने पर तेजी से काम किया जावेगा ताकि जल और प्राकृतिक संरक्षण से प्रकृति का श्रृंगार से लेकर जनजीवन,बेहतरीन,स्वास्थ्य का जन-जन को लाभ मिल सके खण्ड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा ने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द शासन की मंशा अनुरूप लाभ मिल सके पर मेरा विशेष फोकस रहेगा।