ललितपुर। बुधवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 37 प्रपत्रों पर माह जून 2023 हेतु समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने निर्देश दिये कि अधिकारी बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं पर विशेष ध्यान दें जिससे शासन की मंशा पूर्ण हो सके।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति बढ़ाने व आशाओं का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के महत्वाकांक्षी विकासखण्ड मड़ावरा में कैम्प लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करें, जिससे लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन कार्यालय में निर्धारित समय में उपस्थित रहकर शासन की मंशानुसार जनसुनवाई करें तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करें। शासन द्वारा निर्धारित विकास कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी पूरी गंभीरता के साथ योजनओं की लक्ष्यों को पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलकान्त पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, सीएमएस डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, एलडीएम रंजीत कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, डीपीओ नीरज सिंह पर्यटक अधिकारी हेमलता, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
जनपद में आये नये अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति दें – जिलाधिकारी
