1 min read
प्राकृतिक धरोहर संरक्षण हेतु संकल्पित संस्थान ने जिलाधिकारी का किया सम्मान
मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में डॉ एम एस निगम की अध्यक्षता एवम राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में आज यशस्वी जिलाधिकारी माननीय रविन्द्र कुमार को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया।
हाल ही में जिलाधिकारी झांसी की काफी टेबिल बुक ” माउन्ट एवरेस्ट” का विमोचन तमिलनाडु के राज्यपाल कुलाधिपति माननीय आर एन रवि द्वारा राजधानी में किया गया।
अशोक अग्रवाल काका ने कहा नमामि गंगे व स्वच्छ भारत अभियान को आगे ले जाकर एवरेस्ट से पानी बचाओ की अपील करने वाले प्रशासनिक अधिकारी का सम्मान करते हुए संस्थान गर्वित है।
संस्थान की वरिष्ठ सदस्य डॉ ज्योति वर्मा एवं डॉ डी के ओमर के साथ अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कन्वीनर द्वारा माननीय को शॉल ओढ़ाकर एवम श्री फल के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
I was examining some of your articles on this internet site and I think this web
site is very instructive! Retain posting.Raise range