ललितपुर। झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बुधबार को प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना-3, बैच-2 (2021-22) एफ०डी०आर० के अंतर्गत महरौनी विधान सभा में महरौनी-मदनपुर रोड से रखवारा (5.30 किमी०), मडावरा से गिरार (18.00 किमी०), तथा झरावट से बागौनी मार्ग (5.67 किमी०) का शिलान्यास किया I इस शिलान्यास के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत जल्द ही सुधरेगी और ग्रामीणों को अच्छी सड़कों पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि उक्त मार्गों के निर्माण होने से क्षेत्रीय जनता को सीधे लाभ मिलेगा एवं कृषि बाजारों, विद्यालयों तथा अस्पतालों आदि के लिए आवाजाही में आसान होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क के निर्माण से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोग लाभन्वित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आम लोगों के सपने को मोदी सरकार साकार कर रही है। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, श्रीराम पटेरिया, प्रदीप चौबे, अजय पटैरिया, हरीराम निरंजन, हरीराम राजपूत, अरविन्द कौशिक, चन्ददीप रावत, शिवा सिंह तोमर, अजीत पाठक, कैलाश साहू , सूरज जैन चौधरी, अशोक रावत, दिग्विजय सिंह, शंकर राजा, सोनू चौबे, मनीष दीक्षित, गन्धर्व सिंह लोधी,अनिल पटैरिया,मनोज कुशवाहा, वीर सिंह बुंदेला, राकेश तिवारी, रजऊ राजा, आशीष रावत, जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे। उपरोक्त के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता भी उपस्थित रहे l
क्षेत्रीय सांसद ने पीएमजीएसवाई-3, बैच-2 योजनांतर्गत स्वीकृत मार्गों का किया शिलान्यास
