राहुल मिश्रा का बामौर,गुरसरांय का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक,दी भावभीनी विदाई

  1. रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा का गुरसरांय,बामौर खण्ड विकास अधिकारी के पद से स्थानांतरित होने पर 13 जुलाई गुरुवार को गुरसरांय विकासखण्ड में बामौर गुरसरांय क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रधानों से लेकर सरकारी स्टाफ और मीडिया के लोगों ने उन्हें विदाई देते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा का 2 साल 8 माह का कार्यकाल एक ऐतिहासिक विकास और जनकल्याण कार्यों की बदौलत हमेशा यादगार और एक मॉडल के रूप में अच्छे कामों मैं सर्वोपरि यादगार रहेगा इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने अपने उद्बोधन मैं कहा की जनप्रतिनिधियों उच्चाधिकारियों से लेकर आमजन का मुझे जो स्नेह और सहयोग मिला है इसकी बदौलत ही उत्तर प्रदेश में गुरसरांय और बामौर मैं शासन की मंशा अनुरूप विकास और जनकल्याण कार्यों को शत- प्रतिशत धरातल पर उतारा जा सका है और प्रदेश में दोनों विकासखंडों ने एक मॉडल के रूप में पहचान बनाई है मेरे जाने के बाद भी आप सभी लोगों से आग्रह है की सभी लोग विकास का पहिया निरंतर तेज गति से आगे बढ़ने के लिए काम करें मेरे कार्यकाल में किसी भी स्टाफ को काम को लेकर कोई अगर कष्ट पहुंचा है तो उसके लिए मैं अपनी भूल मानता हूं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों स्टाफ के लोगों ने उन्हें जहां फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया वहीं स्मृति चिन्ह झांसी रानी का देकर झांसी जिले के गौरव इतिहास पुरुष के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया इस दौरान दोनों विकासखंडों के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारियों एडीओ पंचायत आदि लोगों में प्रमुख रूप से रघुनंदन,विनीत विश्वकर्मा,सुनील तिवारी,महेंद्र चौधरी,नितिन कुमार,अतुल कुमार भरद्वाज, निखिल तिवारी, रामप्रकाश निरंजन,तेज सिंह निरंजन,गजेंद्र, शिव प्रताप पटेल,अशोक गुप्ता, रजत अग्रवाल,प्रदीप सोनी, किशोर कुमार,बृजेंद्र यादव, साहिल सिद्धकी एपीओ मनरेगा गुरसरांय,दीपक कुमार एपीओ मनरेगा बामौर,आरिफ अहमद लेखाकार,हेमंत सिंह,अमित कुमार जैन प्रधान टहरौली,अवध बिहारी गाता,जितेंद्र पटेल, हरिशंकर लल्ला,राजू पाठक आमली,राजेंद्र कुमार,बंटी जैन ठेकेदार, उत्तम पटेल,राघवेंद्र यादव,अमन गोस्वामी,जवाहर लाल गुप्ता,राजकुमार ठक्कर,मुकेश पाल,धन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे वही मीडिया से प्रमुख रूप से कुंवर राम कुमार सिंह,अखिलेश तिवारी,फूल सिंह परिहार,कौशल किशोर,सार्थक नायक,आयुष त्रिपाठी,हरीश चंद्र नायक,शौकीन खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial