ललितपुर। जनपद में कुछ ही दिन पहले पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पांडेय ने पदभार ग्रहण कर ही अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि वह समय बद्ध तरीके से अपने कार्यालय में उपस्थित रहे और संजीदगी से काम करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कामों को समय से पूरा किया जा सके। लेकिन जब अधिकारी कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया तो उन्होंने बुधवार को विकास भवन के सभी पत्रों का निरीक्षण किया और समय से कार्यालय ना आने वाले एवं कार्यालय से अनुपस्थित रहे अधिकारी कर्मचारियों के संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 10:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी के के पांडे कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने यहां तैनात अधिकारी कर्मचारियों को नदारद पाया । जिसके बाद उन्होंने तत्काल विकास भवन में संचालित होने वाली सभी पटलों का निरीक्षण किया। गहन निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे और कुछ इधर-उधर किसी काम से निकल गए थे। लेकिन इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है, साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई है कि वह समय से कार्यालय में उपस्थित हो ताकि आने वाली जनता की फरियाद उनके कानों तक पहुंच सके और समय से सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विकास कार्य पूर्ण हो सके। यह भी जानकारी मिली है कि इस निरीक्षण के दौरान लगभग सभी पटलों पर कोई न कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए कुछ ही पटल ऐसे मिले जहां पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए थे।
नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के सभी पटलों का किया निरीक्षण
