ललितपुर। बुधवार के दिन आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी क्षेत्र प्रथम एवं प्रवर्तन टीम झांसी के द्वारा संयुक्त रूप से कबूतरा डेरा घटवार में अवैध शराब के विरुद्ध दबिश दी। दबिश के दौरान वहा हड़कंप मच गया इस दौरान 55 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए एवं 2500 लीटर लहन नष्ट किया गया।
आबकारी निरीक्षक ने कबूतरा डेरा पर दबिश देकर शराब बरामद कर लहन किया नष्ट
