मड़ावरा।क्षेत्र मड़ावरा में अबैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही को विभाग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम मे जिलाधिकारी आलोक सिंह ,पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी सुभाष चन्द्र सोनकर एवं जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने आबकारी टीम ने अवैध से कबूतरा डेरा रनगाँव मडावरा में दबिश दी गई।दबिश के दौरान स्थल से 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 500 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग थाना मडावरा में दो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक सुभाष यादव थाना टीम भी मौजूद रही ।इस कार्यवाही से अबैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
आबकारी विभाग का अबैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा – प्रशांत कुमार
