जागरूकता:अग्निशमन विभाग ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
1 min read

जागरूकता:अग्निशमन विभाग ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)।के सी जैन मेमोरियल विद्यालय में गुरुवार को अग्निशमन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें अग्निशमन विभाग के नूर उद्दीन,जगदीश प्रसाद, राम कृष्ण अवस्थी, रोहित कुमार,लक्ष्मीकांत आदि पदाधिकारी ने स्कूली बच्चों को आग से बचने और आग लगने पर बचाव के उपाय बताए। उन्होंने शिक्षक,शिक्षिकाओं व बच्चो को अचानक आग लग जाने, घर के गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझा कर खुद को और दूसरे को नुकसान होने से बचाया जाए इसकी जानकारी दी। इस मौके पर अग्नि शमन विभाग ने बताया कि यह जागरूकता अभियान चलाएं जाने का मुख्य उद्देश्य है कि आपातकालीन स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जा सके और लोग अपने घर में सुरक्षित हो। उन्होंने उपस्थित बच्चों आदि से सिगरेट, बीड़ी आदि पीने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंकेने की भी अपील की। वहीं विद्यालय के राजेश मसीह,संजीव सर, अवधेश खरे ने भी आग वुझाने के तोर तरीकों को बारीकी से समझा कहा गया कि इस तरह के जागरूकता अभियान स्कूल में हमेशा चलाया जाएगा।अग्निशमन विभाग के द्रारा विद्यालय के राज साहू,आदर्श उपाध्यक्ष,नकुल प्रजापति, गोरी पटेल अंशिका यादव,ने भी आग बुझाने के तरीकों से को बारीकी से समझ कर बच्चो को जागरूक करने की शपथ ली। इस मौके पर प्रिंस जैन, प्रकाश चन्द्र जैन,
जीतू सर,राजेन्द्र विरथरे,सचिन जितेंद्र,निखिल पटेल,रश्मि तिवारी,रजनी साहू,आस्था खरे, आकांशा,गीतिका, अजंलि शबा,शिवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *