प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स ने देखी सुरक्षा व्यवस्थाए
तालबेहट(ललितपुर)। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर के प्रमुख स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्थाए देखी और अधीन्स्थों को आवश्यक सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए। मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने दरोगाओं व भारी पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, टिकट खिडकी तथा पार्किंग स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था देखी। इसके बाद माताटीला तिराहे, बस स्टेण्ड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पहुंची। जहां उन्होनें सुरक्षा के अन्य उपायों के अधीन्स्थों को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम ने चौराहे, तिराहे पर चार पहिया वाहनों में सर्च किया। संदिग्ध वस्तुओं की चेंकिग की गई। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरनाथ सिंह, उपनिरीक्षक कुलदीप राणा, उपनिरीक्षक प्रशांत राणा, उपनिरीक्षक मोर्य समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।