1 min read
मौठ संत समागम एवं विशाल भंडारा
रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
झांसी । ग्राम साकिन में श्री राम जानकी मंदिर पर परम पूजनीय संत श्री श्री 1008 महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज अयोध्या धाम के शिष्य मदन मोहन दास जी महाराज के द्वारा मंदिर पर झांसी मंडल के संत समाज संत मिलन एवं कन्या भोज विशाल भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया महाराज जी ने बताया हवन पूजन एवं वैदिक मंत्रों के साथ वर्ष भर की अखंड रामायण पाठ के उपलक्ष में बड़े भक्ति भाव से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महाराज जी बहुत पहुंचे हुए संत हैं इस मंदिर पर बाहर से साधु संत आकर रुकते हैं महाप्रसाद ग्रहण करते हैं इस अवसर पर समस्त साधु संत एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे