सिटी रिपोर्ट-विकास खरे
झांसी! रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम झांसी मंडल की वींरागना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन इकाई के पदाधिकारी सदस्यों की आज झांसी नगर स्थित वंशराज गार्डन मे बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रमुख महासचिव आकाश कुलश्रेष्ठ ने की! बैठक मे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पंडित विकास शर्मा रहे
इस अवसर पर रेलवे उपभोक्ता यात्रीयो की समस्या निस्तारण व रेलवे स्टेशन मे उपभोक्ता कोई असुविधा हो तो उनके निराकरण के लिए रेलवे प्रशासन से मिलना, सभी पदाधिकारी सदस्यों को रेलवे उपभोक्ता के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने संबंधित विषय पर विचार विमर्श किया गया!
बैठक मे प्रमुख महासचिव झांसी मंडल आकाश कुलश्रेष्ठ ने रेलवे स्टेशन इकाई की प्रभारी वंदना पांडेय, अध्यक्ष राजकुमारी, महासचिव सीमा चौबे, संगठन सचिव रजनी वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष आशा चौबे, को नियुक्ति पत्र आईडी वितरित किये!
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. विकास श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी बृजेश परिहार, राशिद पठान, मुस्ताक अली,
जोनल संगठन सचिव प्रदीप वर्मा, मंडल कार्यालय सचिव नीतू वर्मा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेलवे स्टेशन इकाई विकास खरे, अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे!
संचालन वंदना पांडेय एवं आभार राजकुमारी ने व्यक्त किया!
रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम झांसी रेलवे स्टेशन इकाई की बैठक सम्पन्न!
