1 min read
आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे पति-पत्नी बाल बाल बचे
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे पति पत्नी झुलझे थाना एरच क्षेत्र के हरदुआं निवासी पति पत्नी उमा प्रसाद पुत्र उदय निवासी 47 वर्ष पूना पत्नी उमा प्रसाद 40 वर्ष खेत पर करते समय आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए जिन्हें आनन-फानन गुरसरांय सरकारी अस्पताल लाया गया जिनका प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर जाने दिया गया ईश्वरीय संयोग है कि इतने बड़े हादसे में पति पत्नी दोनों पूरी तरह बच गए।