झांसी- घटना झांसी जनपद के बबीना थानान्तर्गत बीएचईएल चोकी क्षेत्र के चमरुआ गांव के डोंगरी डैम की है। परिजनों के मुताबिक विगत दिवस सिद्धार्थ रायक्वार उर्फ कुन्नू निवासी रेलवे कालौनी थाना नवाबाद अपने 6 साथियों के साथ डोंगरी डैम मछली पकड़ने गया था। साथी किशन रायक्वार के अनुसार डैम पर वह पत्थर पर बैठकर मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने जाने के कारण वह डैम में डूब गया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास करत हुए डैम से बाहर निकाला। जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मछली पकड़ने गया युवक डोंगरी डैम में डूबा, हुई मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा
