क्षेत्रीय विधायक ने ब्रह्मानंद महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाए जाने सहित अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित रखी मांग ।
रिपोर्ट ओमप्रकाश राजपूत राठ हमीरपुर
राठ: क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि उन्होंने लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी ब्रह्मानंद महाराज द्वारा संचालित ब्रह्मानंद महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त बनाए जाने, किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने तथा ब्रह्मानंद बांध से राठ नगर की पेयजल व्यवस्था हेतु बिछाई रही पाइपलाइन के रुके कार्य की बकाया धनराशि को जल्द से जल्द अवमुक्त कराने की मांग की है। विधायक की मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए पूरा कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान ब्रह्मानंद महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल राजपूत, प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतराम राजपूत आदि मौजूद रहे।