पुलिस कप्तान झांसी की गुरसरांय युवा पुलिस टीम अपराधियों को पूरी तरह आउट करने में जुटी
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने गुरसरांय थाने में जब से युवा पुलिस टीम की तैनाती की है तब से ताबड़तोड़ अपराधियों अवैध कारोबारियों की तेज धड़ पकड़ से जहां अपराधियों में खौफ बना हुआ है वहीं कई अवैध कारोबारी सीखचों के पीछे पहुँच गए हैं गत सप्ताह जहां थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह की देख रेख कस्बा इंचार्ज अंकित पवार ने गुरसरांय पुलिस टीम के साथ सवा किलो गांजा के साथ एक अवैध मादक कारोबारी को सीखचों के भीतर पहुँचा दिया था वही अवैध शराब विक्री करने वालों पर पुलिस ने तेजी से कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ कानूनी कार्यवाही की थी इसी क्रम में 10 जुलाई सोमवार को एक दर्जन से भी अधिक जुआरियों को गुरसरांय पुलिस ने जुआ खेलते हुए13 लोगों को मय ताश की गिड्डी और फड़ व तलाशी से कुल 9570 रुपया बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। जबकि 9 जुलाई को मोबाइल पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर एक युवा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की थी बताते चले जिले के पुलिस कप्तान ने जब से थानाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह और कस्बा इंचार्ज अंकित पवार को जिम्मेदारी दी है उस दिन से प्रतिदिन बदमाशो की तेज धड़पकड़ जारी है।10 जुलाई को मुहल्ला नारायणपुरा देशी शराब की दुकान के पास से 13 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों ताश की गिड्डी 9570 रुपये के साथ 13 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है गिरफ्तार हुए लोगों के नाम इस प्रकार हैं मुरलीधर, संतराम, राजू, विजय, सुनील, पवन, मुकेश, राज खान, अरविंद्र, निजामुद्दीन, धर्मेन्द्र निवासी गुरसरांय जबकि एट थाना जनपद जालौन निवासी आरिफ पुत्र शान मुहम्मद, राहुल पुत्र राजेंद्र ग्राम बछेह थाना गुरसरांय को गिरफ्तार किया गया है। और आगे की कार्यवाही जारी है। इस प्रकार गुरसरांय पुलिस पिछले एक हफ्ते से पूरी तरह एक्शन में आकर कानून व्यवस्था का धरातल पर शत-प्रतिशत पालन कराने में जुटी हुई है तो दूसरी और गुरसरांय समेत क्षेत्र के अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है। आज एक दर्जन से अधिक जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कस्बा इंचार्ज गुरसरांय अंकित पवार,सब इंस्पेक्टर महेश कुमार,कांस्टेबल राहुल कुमार, मनोज कुमार,सत्यम मिश्रा,प्रिंस,रामभजन आदि लोग सम्मिलित रहे।