किसान खरीफ सेमिनार महा मेला मैं किसानों का उमड़ा जनसैलाब, वैज्ञानिकों और जनप्रतिनिधियों दी जानकारियां
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।गुरसरांय ब्लॉक परिसर में आज कृषि सूचना तंत्र के सुंददीकरण एवं कृषक जागरूक कार्यक्रम के तहत खरीफ किसान गोष्ठी एवं महा मेला संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता गुरसरांय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने की कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख द्वारा फीता काटकर किया गया प्रकाश चंद पटेल द्वारा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल को माला पहना कर सम्मानित किया गया।विधायक प्रतिनिधि ललित पटेल ने शासन से संबंधित जानकारियां दी।वही करंजू पाल,प्रेमनारायण जयसवाल,कृपेश पाटीदार, प्रकाश चंद पटेल को आयुस जैन द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को बरीयता पर दिया जाएगा इसके लिए किसानों के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने सिंचाई,बीज, बिजली कृषि उपकरण फसल सुरक्षा उपायों को लेकर किसान जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिसमें किसानों को 50 फ़ीसदी से लेकर छोटे किसानों को 90 फ़ीसदी अनुदान योजनाएं संचालित की जा रही है यह उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश और विश्व में पहली मोदी- योगी की सरकार ने पूरी तरह किसानों को उनकी परेशानियों को दूर करने की जिम्मेदारी के साथ- साथ उनके आर्थिक संसाधन बढ़ाने के लिए बेहतरीन काम किए हैं। इस दौरान हरिश्चंद्र वर्मा ने कृषि से संबंधित विस्तार से जानकारी किसानों को दी।वहीं पर करंजू पाल द्वारा कृषि से संबंधित जानकारी दी गई व प्रकाश चंद पटेल द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया इस मौके पर कृषि से संबंधित स्टाल भी लगाए गए जहां पर किसानों को उनके बारे में विस्तार से बताया गया इस मौके पर पुष्पेंद्र पटेल,जितेन्द्र कुशवाहा,प्रेम नारायण,राकेश कुमार,अवध नारायण,आयुष जैन,कौशल किशोर सहित सैकड़ों किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सलीम मंसूरी ने किया अंत में सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट चंद्रशेखर विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
In spite of the effect of losartan on aldosterone secretion, very little effect onserum potassium was observed where to buy priligy in malaysia 5 min 3 vol vol B
To receive the cashable welcome bonus, you must make a real money deposit in the cashier buy priligy in the us is health insurance provided by the federal government to people 65 and older