मानवेंद्र यादव की रिपोर्ट
गरौठा (झाँसी)पवित्र श्रावण मास में सोमवती अमावस्या के अवसर पर पावन नगरी चित्रकूट धाम कामतानाथ के दर्शनों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों भक्तों का मेला धाम की पैदल यात्रा के लिए रवाना हो रहा है। सोमवार को गरौठा के ग्राम वीरपुरा में करीब 100 से अधिक की संख्या में भक्त चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए।ग्राम प्रधान नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा पदयात्रा करते हुए चित्रकूट जा रहे भक्तों का स्वागत किया गया एवं खान पान की व्यबस्था व रास्ते में जरूरत पड़ने बाली अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था करते हुए भक्तो के मेले को रवाना किया गया। इस दौरान भक्तजन जय कामतानाथ का उद्घोष करते हुए चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियो ने भक्तों के मेले का स्वागत किया।