झाँसी। कहते है की हिम्मत बड़े कमाल की चीज है। अगर हिम्मत है तो इंसान बड़े से बड़ा कार्य भी कर लेता है। और अगर हिम्मत टूटी तो इंसान अपनी जिंदगी की जंग भी हार जाता है। कुछ यही देखने को मिला झांसी के मऊरानीपुर में, जहां लंबे समय से बीमारी से जूझ रही वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। अपनी वृद्ध मां को फंदे पर देख परिजनों में मातम छा गया।
बताया गया है की मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला परवारीपुरा निवासी भवानी बाई पत्नी नारायण अहिरवार उम्र 65 वर्ष काफी लंबे समय से बीमारी जूझ रही थी। तथा विगत रात्रि परिजनों के साथ खाना खाया और सभी सोने चले गए। सुबह जब उठे तो अपनी मां को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
रिपोर्ट-विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी