1 min read
दलित मजदूर ने मांगी मजदूरी तो मारपीट कर मिली गालियां
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। दलित मजदूर की काम कराने के बाद भी मजदूरी ना देने पर मजदूर द्वारा मजदूरी मांगने पर मारपीट करने की फरियाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। गुरसरांय कस्बे के मोहल्ला नारायणपुरा निवासी भगवत कोरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 92316600020292 दर्ज कराते हुई बताया कि उसने मोहल्ला परकोटा हवेली के पास गुरसरांय निवासी प्रहलाद तिवारी(पठा बाले) के यहां पुताई का काम किया था लेकिन पीड़ित भगवत कोरी की मजदूरी सात हजार रुपया काम कराने के बाद भी प्रहलाद ने नहीं दी और अब जब वह मजदूरी के पैसा मांगने गया तो उसे जातिसूचक गालियां देकर मारपीट कर दी पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है।