रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)।आज भी मानवता और इंसानियत की राह पर चलकर असहाय बृद्धजनों की सेवा करना उनके दर्द को बाँटना पुलिस विभाग जैसे महकमे में तैनात एक बेटी ने अपनी बच्ची आशी उर्फ बेटू के जन्मदिन पर बृद्ध असहाय लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक वस्त्र भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर उनके दर्द को हल्का करने के लिए बेटी आशी का जन्मदिवस असहाय लोगों के आँशु न बहे और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त्र हो के बीच मनाया गया।कस्बा गुरसरांय के समीप ग्राम मड़ोरी में स्थित बृद्धा आश्रम में आज एरच थाने मे तैनात महिला कांस्टेबल प्राची सिंह ने अपनी बच्ची आशी उर्फ बेटू के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को खाद्य सामग्री वस्त्र,भोजन इत्यादि वितरित कर सम्मानित किया गया। वही महिला कांस्टेबल प्राची सिंह द्वारा वृद्धजनों से उनके हालचाल के बारे में पूछा गया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अखिलेश तिवारी, जितेंद्र व्यास,कौशल किशोर, सार्थक नायक, शौकीन खान, आरिस अली,अतुल कुमार, संजीव गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।