गुरसरांय,बामौर विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास की दो सैकड़ा लाभार्थियों को मिली चाबी, खुशी में झूमे लाभार्थी
1 min read

गुरसरांय,बामौर विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास की दो सैकड़ा लाभार्थियों को मिली चाबी, खुशी में झूमे लाभार्थी

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत आज विकासखण्ड गुरसरांय के सभागार में छत विहीन लोगों को गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के मुख्य अतिथ्य और ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय पदमा देवी टीकाराम पटेल की अध्यक्षता में तथा खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा के कुशल संचालन में ग्रामीण क्षेत्र के एक सैकड़ा महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सीधी चाबी दी गई इस दौरान मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा की योगी और मोदी का सपना है कि कोई भी व्यक्ति बिना आवास से वंचित ना रह जाए और जब तक अंतिम छोर के व्यक्ति को आवास रोजगार विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह ना जोड़ दिए जाएं तब तक जनकल्याण विकास का कोई अर्थ नहीं है इसी उद्देश्य एक क्रांति के रूप में योगी और मोदी की केंद्र और प्रदेश में सरकारे पूरी तरह ईमानदारी से काम करने में जुटी हुई हैं विधायक राजपूत ने कहा किसी भी लाभार्थी को आवास से लेकर किसी भी योजना के लिए किसी कर्मचारी या बिचोलिया को किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है और हर योजना का आप सभी लाभार्थियों के खाते में सीधा पैसा आएगा इसलिए कोई पैसा मांगता है तो पूरी तरह सावधान रहें किसी भी परेशानी के लिए हम और पूरी प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी हुई है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने क्षेत्रीय विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा वह विकास जन कल्याण कामों के लिए 24 घंटा समर्पित रहने वाले किसान नेता है और मेरा भी आप सभी से आग्रह है कि सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ लें उन्होंने सरकारी स्टाफ से भी आग्रह किया की यह योजनाएं वास्तव में दीन दुखियों गरीबों के लिए बहुत बड़ा सहारा है आप लोग किसी भी प्रकार से पात्र लाभार्थियों को परेशान ना करें कार्यक्रम का संचालन कर रहे खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया वर्ष 2017 से आज तक विकासखण्ड गुरसरांय, बामौर क्षेत्र में दस हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास उपलब्ध करा दिए गए हैं आज 7 जुलाई 23 को 4.51 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री से सीधा संवाद के तहत उत्तर प्रदेश में आवास की चाबी पात्र लाभार्थियों को सौंपी गई हैं खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया की इस योजना का डाटा लॉक हो जाने से जो परेशानी आ रही थी उसमें गरौठा विधायक के प्रयास से परेशानी को दूर कर बामौर और गुरसरांय दोनों ब्लॉकों के लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिल सका है। बामौर विकासखण्ड में भी 100 लाभार्थियों को आज चाबी वितरण की गई इस दौरान ब्लॉक प्रमुख बामौर चन्द्रभान अहिरवार की अध्यक्षता में भव्यता से चाबी वितरण समारोह संपन्न हुआ आज वर्षा के बीच में भी गुरसरांय और बामौर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभार्थी पूरे समय मौजूद रहे और चाबी पाकर उनके चेहरे खिल गए। इस दौरान प्रमुख रूप से राजू पाठक प्रधान आमली, शिवदयाल अहिरवार घुरैया, छोटेलाल लौड़ी एडीओ पंचायत गुरसरांय रघुनंदन,ग्राम विकास अधिकारी शिव प्रताप पटेल,तेज सिंह निरंजन,अशोक गुप्ता,रविंद्र निरंजन,रामप्रकाश निरंजन बामौर में सुनील तिवारी,महेंद्र चौधरी,विनीत विश्वकर्मा,अतुल कुमार,नितिन कुमार,ओम प्रकाश निरंजन,महेंद्र पटेल,बृजेंद्र यादव, लेखाकार गुरसरांय हेमंत लेखाकार,बामौर आरिफ अहमद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और लाभार्थी विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।

 

मेरा सपना घर का मोदी,योगी ने किया साकार

गुरसरांय सभागार में महिला लाभार्थियों ने चाबी पाकर मोदी और योगी सरकार का गुड़गान करते हुए कहा मुझे विश्वास नहीं हो रहा था की मुझे भी पक्का आवास मिलेगा हम लोग बहुत ही परेशानी मैं जी रहे थे और यह तो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था की मेरे पास आवास अपने खुद का होगा यह तो मोदी और योगी ने वास्तव में मेरा सपना धरातल पर पूरा कर दिया है और अब हम लोग चैन से अपने घर में रह सकते हैं और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अपने बच्चों के भविष्य को संवारने का का खुला अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *