विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
आज दिनांक 6 जुलाई 2023 को झांसी वन प्रभाग झांसी के अंतर्गत पीएससी कमांडेंट परिसर में वन संरक्षक कैलाश प्रकाश आईएफएस एवं पीएसी कमांडेंट के पी यादव प्रभागीय बना अधिकारी झांसी एमपी गौतम उप प्रभागीय वन अधिकारी विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पीएसी कमांडेंट परिसर में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण किया गयाजन जागरूकता अभियान के उपलक्ष में पीएसी के जवानों द्वारा पौधरोपण कर वृक्ष लगाओ ब्रिज बचाओ का नारा दिया गया जन जागरूकता अभियान में झांसी रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश सोनकर वन दरोगा महेश कुमार वन दरोगा लक्ष्मण दास वनरक्षक मनोज कुमार वनरक्षक पुष्पेंद्र कुमार वन र क्षक मनीषा वनरक्षक पूजा तथा अन्य कर्मी मौके पर उपस्थित रहे तथा पीएसी के जवानों द्वारा पौधरोपण किया गया|