विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाॅंसी।* सात दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मैं प्रारंभ किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को कार्बन न्यूट्रल बनाना व राष्ट्रीय आन्दोलन के तहद “ नॉट जीरो – नेट जीरो कार्बन न्यूट्रल कैंपस’ बनाने में योगदान देना है। यह आयोजन सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को वृक्षारोपण के लिए एक मंच प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है । इसका शुभारम्भ कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया । इसमें एनएसएस स्वयंसेवक, प्रसासनिक अधिकारी, शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया । समस्त प्रतिभागियों ने मिल कर 5 मिनट समय के अन्दर 200 वृक्षो का रोपण किया । जैसे नीम, अमलतास, करंज,बहेड़ा, कचनार,पल्मेरिया, अशोका,कदम्ब,जारुल,गुलमोहर,मोलश्री, कनेर इत्यादि वृक्ष लगाये गए । यह वृक्ष विश्वविद्यालय के परिसर, फार्म, आवास क्षेत्र,मंदिर परिसर एवं पहुज बांध के चारो तरफ लगाये गए । कुलपति ने वृक्षारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण करने में योगदान हेतु प्रोत्साहित किया तथा प्रत्येक व्यक्ति को वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण को अपने जीवन का एक अटूट हिस्सा बनाने के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया । इसमें डॉ एमजे डोबरियाल, डॉ. गौरव शर्मा और डाॅ. आर. पी. यादव का विशेष योगदान रहा । इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय वन महोत्सव हुआ प्रारंभ,5 मिनिट में एक साथ 200 पौधारोपण
