Posted inझांसी

जीआरपी झाँसी टीम द्वारा निशादेही से लूटा गया 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा  मो0 मुश्ताक के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, अनुभाग झाँसी नईम खाँन मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा दिनांक 05.07.23 को मु0अ0सं0 356/2023 धारा 392/411 IPC में प्रकाश में आये अभि0 बादल की निशादेही पर रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी से मुकदमा उपरोक्त से सम्बधित मोबाइल बरामद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial