Posted inझांसी

आकाशीय बिजली गिरने से महिला किसान की खेत पर मौत, मकान सहित कई विद्युत उपकरण हुए खराब

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 6 जुलाई गुरुवार को जहाँ 2 बजे तक तेज उमस से आम लोगों का गुरसरांय नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण उमस भरी गर्मी देखी गई और ठीक 3 बजे से तेज आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट के बीच तेज पानी वर्षा लेकिन लगभग 30 मिनट रुक रुक कर बिजली आकाशीय तड़तड़ाहट और तेज बारिश से 4 बजे तक सन्नाटा सा छा गया और तेज बारिश हुई इसी दोरान ग्राम पठा एरच थाना अंतर्गत अपने खेत पर बकरियाँ चरा रही महिला कृषक पुख्खन देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी घासीराम पाल के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह अचेत होने पर ग्रामीण गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला किसान के परिवार जन समेत गाँव में गमगीन माहौल इस खबर को सुनते हो गया वही गुरसरांय मुख्य बाजार बजरिया मे अनुज अग्रवाल के मकान की तीसरी मंजिल की कोठी पर बिजली गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हो गया।और जिससे मकान में लगे डीटीएच उपकरण सहित आस पास के मनोज अग्रवाल,राजेश लक्ष्कार, रमन सोनी आदि के इनवर्टर सहित कई आस-पास के लोगों के विद्युत उपकरण पूरी तरह फूंक गए। और इस प्रकार की आकाशीय बिजली के गिरने से गुरसरांय क्षेत्र के विद्युत विभाग के दो ट्रांसफार्मर फूंक गए और इस प्रकार की दर्जनों घटनाओं की आकाशीय बिजली गिरने से खबर है यह सब कुछ 3:00 से 4:00 बजे के बीच तेज बारिश और रुक रुक कर आकाशीय बिजली गिरने से घटनाएं हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial